कठहीं गांव के प्रधान ने सफाईकर्मियों पर लगाया ड्यूटी से खिलवाड़ करने का आरोप





गाजीपुर। देवकली ब्लॉक के कठहीं गांव के प्रधान ने सफाईकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाया है। ग्राम प्रधान संजय प्रसाद बिंद ने सफाईकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि गांव में तैनात तीनों सफाईकर्मी अपने काम में लापरवाही कर रहे हैं। गांव में पहुंचने पर प्रधान ने बताया कि गांव में सफाई की स्थिति काफी खराब है। सफाईकर्मी 12 बजते ही ड्यूटी से चले गए। बताया कि गांव में सफाईकर्मियों में संतलाल, अनीता व इंदू की तैनाती है। प्रधान ने बताया कि बायोमैट्रिक मशीन खराब है। जिसके चलते सफाईकर्मी रजिस्टर पर हस्ताक्षर करते हैं। गांव के लोगों ने बताया कि उन तीनों में सबसे खराब स्थिति संतलाल की है। वो मनमाने ढंग से काम करता है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शारदा सहायक नहर के लालगंज रजवाहे की सफाई के नाम पर हो रही खानापूर्ति, सरकारी धन की हो रही बंदरबांट
गाजीपुर से हेरोईन खरीदकर कोटा में पढ़ाई करने वाले छात्रों को बेचने वाले सहित कुल 3 तस्कर गिरफ्तार, 1 करोड़ की हेरोईन व 14 लाख नकदी बरामद, बाप-बेटा मिलकर चलाते हैं गिरोह >>