सड़कों पर नहीं खत्म हो रही आवारा गोवंशों की समस्या, अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल बछड़े को पशुप्रेमी रमेश ने भिजवाया गोशाला
सैदपुर। क्षेत्र में आवारा गोवंशों की समस्या हल होने का नाम ही नहीं ले रही है। जिसके चलते आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। दुर्घटनाओं में या तो गाड़ी सवार घायल होते हैं या खुद गोवंश घायल हो जाते हैं। बीती रात रावल मोड़ पर अज्ञात वाहन ने सड़क पर घूम रहे एक बछड़े को धक्का मार दिया। जिसके चलते वो गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद शुभम यादव व गोलू ने 1962 नंबर पर सूचना दी। जिसके बाद उसका उपचार तो किया गया लेकिन उसे वहीं खुले में छोड़ दिया गया। जिसके बाद उनकी सूचना पर पशुप्रेमी व समाजसेवी रमेश यादव डबलू अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पशु चिकित्सक डॉ. सुनील शुक्ल व बीडीओ धर्मेंद्र कुमार से वार्ता की। जिसके बाद मौके पर वाहन भेजा गया लेकिन गोवंश को गोशाला न ले जाकर वहीं छोड़ दिया गया। शाम को रमेश यादव पुनः पहुंचे और निजी वाहन से बछड़े को गोशाला पहुंचवाया, ताकि उसका समुचित उपचार व आहार का इंतजाम हो सके। इस मौके पर प्रदीप यादव, आकाश सोनकर, अजय सोनकर, शनि सोनकर, छोटू, संदीप यादव आदि रहे।