टेंडर के बाद लीलापुर अमवां में शुरू हुआ बालू खनन


करंडा। क्षेत्र के लीलापुर अमवां में सफेद बालू का खनन कार्य शुरू होने के बाद लोगों में हर्ष का माहौल है। लोगों ने कहा कि अगर सफेद बालू की आवश्यकता होती है तो दूर जाना पड़ता है। लेकिन अब यहां पर टेंडर होने के बाद खनन शुरू होने पर यहीं पर बालू उचित कीमतों पर मिल जाता है। बता दें कि बालू का टेंडर शुरू होने के बाद चंदौली, वाराणसी, आजमगढ़ सहित कई जनपदों से खरीदार बालू लेने आते हैं।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज