सादात के महादेव अस्पताल संचालक पर पीड़ित ने लगाया दबाव बनाकर समझौता करने की धमकी देने का आरोप





सादात। महिला से रूपया लेने व दूसरे अस्पताल से भी उगाही कराकर भी इलाज न करने के आरोपी अस्पताल स्थानीय महादेव हॉस्पीटल के मामले में नया मोड़ आया है। इस मामले में पीड़ित ने आरोप लगाया कि संचालक द्वारा दबाव बनाकर समझौता कराने का प्रयास किया जा रहा है। मामले की सीएम से शिकायत कर हास्पिटल बंद कराने की मांग की गई है। बता दें कि ओड़ासन निवासिनी पुष्पा बनवासी 25 पत्नी मनोज बनवासी की तबीयत बिगड़ने पर उसका पति उसे लेकर महादेव अस्पताल आया। यहां उससे 25 हजार रूपया लेने के बावजूद समुचित उपचार नहीं हुआ तो संचालक ने अपना तय रूपया लेकर उसे वाराणसी के एक अस्पताल में ये कहकर भेज दिया कि वहां चले जाओ, वो मेरे भाई का अस्पताल है। वहां भी पीड़ित से 50 हजार रूपए लिए गए और यहां भी इलाज नहीं हुआ। जब उनके पास रूपया खत्म हो गया तो उन्हें वहां से भगा दिया गया तो वो महादेव अस्पताल पहुंचे। यहां महादेव अस्पताल संचालक ने उन्हें पहचानने से भी इंकार कर दिया। जिसके बाद पीड़ित ने मुख्यमंत्री से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। अब अस्पताल संचालक पर पीड़ित ने आरोप लगाया कि वो दबाव बनाकर समझौता करने का प्रयास कर रहा है। पीड़ित ने अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शताब्दी न्यूज इफेक्ट : खबर के कुछ ही घंटों के अंदर बदल दिया गया ट्रांसफॉर्मर, काफी समय से थी समस्या
समय से कुष्ठ रोगियों को खोजकर दिया जा रहा जीवनदान, कुष्ठ से हुई दिव्यांगता पर पीड़ित को मिला उचित प्रबंध >>