अस्पतालों को कायाकल्प पुरस्कार जिताने के लिए सीएमओ कार्यालय में हुई बैठक, दिया गया निर्देश
गाजीपुर। भारत सरकार द्वारा 2015 से राजकीय चिकित्सालय में स्वच्छता एवं हाइजीन व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए चलाए जा रहे कायाकल्प अवार्ड योजना के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अर्बन प्राथमिक केंद्र तथा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों का कायाकल्प किया जाता है। कायाकल्प अवार्ड के अंतर्गत इससे आच्छादित करने के लिए तीन चरणों में इंटरनल व एक्सटर्नल असेसमेंट किया जाता है। इसी को लेकर सीएमओ कार्यालय के सभागार में 2 दिवसीय अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के सभी ब्लॉकों के बीपीएम, चिकित्सा अधीक्षक, सीएचओ, नर्स व मेंटर शामिल रहे। इस अवेयरनेस कार्यक्रम को 9 सितंबर को भी चलाया जाएगा। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज सिंह ने बताया कि 5 और 9 सितंबर को जनपद के सभी ब्लॉकों में कार्यरत चिकित्सा अधीक्षक बीपीएम सहित अन्य लोगों को बैठक के माध्यम से कायाकल्प अवार्ड योजना के बारे में जानकारी दी गई व दी जाएगी। उन लोगों को अपने स्वास्थ्य केंद्र को इस अवार्ड के लिए किन मुख्य बिंदुओं पर काम करना होगा ताकि शासन के द्वारा भेजी गई टीम के माध्यम से उनका स्वास्थ्य केंद्र इस योजना में चयनित हो। डीसीपीएम अनिल वर्मा ने बताया कि कायाकल्प अवार्ड योजना के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी पूर्व में चयनित किया जा चुका है। जिसमें 2 लाख रूपए का पुरस्कार उक्त स्वास्थ्य केंद्र को मिला था। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जिला अस्पताल का चयन होने पर प्रदेश स्तर पर प्रथम आने पर 50 लाख, द्वितीय को 20 लाख और तीसरा स्थान आने पर 10 लाख रूपए का पुरस्कार है। वही कम्युनिटी हेल्थ सेंटर के लिए प्रथम स्थान पर 15 लाख, द्वितीय पर 10 लाख का पुरस्कार देय है। प्राईमरी हेल्थ सेंटर या हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर प्रथम स्थान आने पर 2 लाख का पुरस्कार दिया जाता है। इस मौके पर डीपीएम प्रभुनाथ, डॉ आरपीसी सोलंकी, पब्लिक हेल्थ एडवाइजर क्वालिटी इंश्योरेंस अनिल शर्मा आदि रहे।