एक बार फिर नंदगंज क्षेत्र में तेजी से पांव पसार रहा डेंगू व टायफाइड, कईयों को मच्छरों ने किया संक्रमित
नंदगंज। स्थानीय बाजार व आसपास के गांवों में टायफाइड व डेंगू बुखार ने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। आधा दर्जन लोगों को डेंगू होने की पुष्टि हो चुकी है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। काफी दिनों से क्षेत्र में वायरल बुखार, मलेरिया व डेंगू बुखार होने की पुष्टि हो रही है। मार्केट के ही सुनील सिंह, मीना सिंह, धरवां निवासी छोटेलाल सहित अन्य लोगों को डेंगू बुखार अपनी चपेट में ले लिया है। गांवों में टायफाइड, मलेरिया बुखार ने दस्तक दे दी है। नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बुखार के सर्वाधिक मरीज आ रहे हैं। कई मरीजों को प्राईवेट अस्पतालों का भी सहारा लेना पड़ रहा है। निदान केंद्रों के आंकड़े के अनुसार प्रतिदिन सौ मरीजों के खून के नमूने लिए जा रहे है। डॉ. पंकज कुमार का कहना है कि सरकारी अस्पताल में डेंगू बुखार होने की कोई पुष्टि नहीं हो रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से फॉगिंग कराने का भी कोई आदेश नहीं है। ग्राम प्रधान स्वतः संज्ञान लेते हुए फॉगिंग करा सकते हैं।