79वीं जयंती पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए पूर्व प्रधानमंत्री





जखनियां। पूर्व प्रधानमंत्री व संचार क्रांति के जनक राजीव गांधी की 79वीं जयंती कस्बा स्थित पार्टी कार्यालय पर मनाई गई। इस दौरान देवनारायण सिंह ने कहा कि पंचायती राज का विस्तारीकरण उन्होंने किया। साथ ही गांवों के विस्तार के लिए जवाहर रोजगार योजना की शुरुआत की। कहा कि योजना को महात्मा गांधी के नाम से जोड़ा गया। उनका सपना था कि ग्राम उत्थान। कहा कि गांवों की समस्याओं को दूर करने के लिए उन्होंने काम किए। ग्राम विकास नीति योजना बनाकर हर गांव में जाने के लिए रास्ते बनाए, हर गांव में पानी निकासी की व्यवस्था से लेकर हर काम किया। महिलाओं को आरक्षण दिया। युवाओं की मतदान की उम्र को 21 से घटाकर 18 साल किया। इस मौके पर जिला सचिव बृजेश कुमार गौतम, मीडिया प्रभारी सर्वानंद चौबे, चंद्रभान सिंह, मोहन राजभर, अरुण श्रीवास्तव, अमित पांडे, धर्मेंद्र चतुर्वेदी, छेदी सोनकर, सत्यम आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< करीमुद्दीनपुर : अवैध तमंचों संग दो बदमाश गिरफ्तार
कांवड़ियों की सेवा के लिए लगाया गया शिविर >>