गर्मी की लंबी छुट्टियों के खत्म होने के बाद बदहाल मिले स्कूल, गंदगी रही प्रमुख समस्या
सादात। गर्मी की बेहद लंबी छुट्टियों के बाद सोमवार को खुले परिषदीय विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति काफी कम रही। स्कूलों में साफ-सफाई को लेकर समस्या रही। उच्चाधिकरियों के निर्देश के बावजूद ब्लाक के किसी विद्यालय पर सफाईकर्मी नहीं पहुंचे। ऐसे में शिक्षक, रसोइयां और बच्चे विद्यालय के साफ-सफाई का कार्य किये। वहीं कम्पोजिट विद्यालय पचरूखवां का कैम्पस बरसात के पानी से जलमग्न दिखा, तो जूहा हुरमुजपुर, बिजहरी, प्रावि भिखईपुर आदि के कैम्पस में जलभराव की स्थिति रही। पचरूखवां के हेडमास्टर जनार्दन सिंह द्वारा इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को दी गयी। यहां पिछ्ले वर्ष फेंकी गयी मिट्टी को समतल करके जल निकासी की व्यवस्था नहीं किये जाने से समस्या बनी हुई है। ऐसा ही हाल बिजहरी में है, जहां बीते फरवरी माह से कैम्पस में मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है। इसके समतलीकरण के कार्य हेतु जूहा एवं प्रावि के हेड मास्टर द्वय संतोष कुमार सिंह एवं रामअवतार यादव ने ग्राम प्रधान व सचिव से कई बार बोला, परन्तु कोई फायदा नहीं हुआ। नतीजा है कि कैम्पस में मिट्टी का ढेर लगा हुआ है।