तालाब बना नंदगंज का न्यू पीएचसी, लोहे की पाइप धंसने से घायल हो रहे लोग
नंदगंज। सम्पूर्ण भारत में स्वच्छता अभियान जारी रहने के बावजूद स्थानीय बाजार के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने व आस-पास कीचड़युक्त गंदा पानी फैला हुआ है। इससे स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु आने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। मरीजों व तीमारदारों द्वारा बार-बार सफाई की गुहार लगाने के बाद भी स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है। नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार पर लगी जालीनुमा लोहे की पाइप भी सड़कर धंस जाने से लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। यही नहीं 108 एंबुलेंस से प्रसव केंद्र आने वाली महिलाएं अस्पताल के मुख्य गेट पर लगी लोहे की पाइप टूटी होने से गाड़ी में जबर्दस्त हिचकोले खाने के चलते कराहने लगती हैं। स्वास्थ्य केद्र के मुख्य द्वार के सामने सड़क पर कीचड़ से वातावरण बदबूदार हो गया है। इलाज के लिए अस्पताल में आने वाले मरीजों को कीचड़ और टूटी धंसी पाइप के साथ ही सड़ांध से होकर गुजरना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकर्षित कराया है।