शिशुआपार में 2 छात्रों ने छोड़ी आईटीआई की परीक्षा
सादात। क्षेत्र के शिशुआपार स्थित माँ काली आदर्श आईटीआई कॉलेज पर अखिल भारतीय राज्य व्यवसायिक (आइटीआई) प्रथम वर्ष की परीक्षा शुरू हुई। इसमें 37 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि दो छात्र अनुपस्थित रहे। द्वितीय वर्ष की प्रैक्टिक्ल परीक्षा 7 जुलाई से शुरू होगी। परीक्षा को लेकर छात्रों में उत्सुकता देखी गयी। छात्रों का कहना रहा कि समय से परीक्षा होने से सत्रों का नुकसान नहीं होगा। केन्द्राध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार राय ने बताया कि प्रैक्टिक्ल की इस परीक्षा के बाद सीबीटी 17 जुलाई से प्रारम्भ होगी। प्रधानाचार्य अनिल कुमार राय ने बताया कि वर्तमान सत्र में प्रवेश प्रारम्भ है। प्रदेश सरकार की मंशा है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चे ताकनिकी शिक्षा ग्रहण कर देश के विकास में योगदान करें।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज