बदहाल हुआ सादात रेलवे स्टेशन, सीआरएस निरीक्षण के लिए की गई व्यवस्थाएं भी निकलीं टेंपरेरी
सादात। स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर किसी भी वाटर प्वाईंट का नहीं होना यात्रियों के लिये परेशानी का सबब बन गया है। भीषण गर्मी के इस मौसम में यात्रियों को पेयजल के लिये इधर-उधर भटकना पड़ता है। यात्रियों को स्टेशन के बाहर अथवा रेल पटरी पार करके नवनिर्मित प्लेटफार्म दो-तीन के वाटर प्वाईंट पर जाना पड़ता है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्लेटफार्म संख्या एक पर पेयजल की व्यवस्था कराने की मांग की गयी है। इसके अलावा प्लेटफार्म संख्या एक पर यात्रियों के बैठने के लिये पर्याप्त कुर्सियों की व्यवस्था न होने से काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। यात्री खडे होकर ट्रेनों का इंतजार करने को विवश होते हैं। जनता ने रेलवे प्रशासन से मांग किया है कि पर्याप्त संख्या में कुर्सियां लगाई जाय। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की यात्रा को सुरक्षित बनाने और स्थानीय स्टेशन पर अराजक तत्वों के बढ़ते आतंक को रोकने के लिए यहां जीआरपी और आरपीएफ चौकी खोले जाने की मांग की गयी है। स्थानीय स्टेशन पर शाम के समय अवांछनीय तत्वों की हरकतें बढ़ जाती है, जिस पर अंकुश लगाने हेतु चौकी की स्थापना किया जाना अपरिहार्य है। प्लेटफार्म एक पर ही असमतल फर्श होने के चलते जगह जगह जलजमाव हो गया है। ऐसे में यात्रियों को काफी असुविधा हो रही है। कुछेक यात्री तो ट्रेन पकड़ने की जल्दबाजी में जल जमाव में फिसलकर गिर भी गये। उधर चार दिन पहले सीआरएस निरीक्षण के लिये सुसज्जित किये गये स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर लगे कई बल्ब दो ही दिन बाद खराब हो गये, जिसे लेकर जनता में क्षोभ व्याप्त है।