शुरू हुई मदरसा बोर्ड की परीक्षा, पहले दिन दोनों पालियों में 899 ने छोड़ी परीक्षा





गाजीपुर। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में बनाए गए 14 केंद्रों पर सुबह 8 बजे से सेकेंडरी यानी मुंशी मौलवी की परीक्षा हुई। जिसमें पंजीकृत कुल 2112 परीक्षार्थियों में से महज 1473 ने परीक्षा दी और 639 ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं दूसरी पाली में सीनियर सेकेंडरी यानी आलिम, कामिल, फाजिल की परीक्षा में पंजीकृत 1789 में से 1529 उपस्थित रहे और 260 ने परीक्षा छोड़ दी। इस दौरान परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहे। इसके अलावा केंद्र व्यवस्थापक व सचल दल भी तैनात है। परीक्षा पर जिलाधिकारी की भी नजर है। परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ शुरू हुई। परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए सीसीटीवी कैमरों के साथ ही वॉइस रिकॉर्डर भी लगे हैं। जिसकी लखनऊ से मॉनीटरिंग हो रही है। बता दें कि ये पहली बार है, जब मदरसा बोर्ड प्रदेश के सभी 539 परीक्षा केंद्रों की वेब कॉस्टिंग करा रहा है। लखनऊ स्थित कंट्रोल रूम से सभी केंद्रों पर सीधी नजर रखी जा रही है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने के लिए कड़ी व्यवस्था कराई गई है। बताया कि सभी 14 केंद्रों पर परीक्षा सकुशल संपन्न हो रही है। इस दौरान जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने स्वयं भी परीक्षा केंद्रों पर दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ठेला खोमचा से सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों पर कोतवाल ने की कार्रवाई, मचा हड़कंप
अवैध तमंचा लेकर जा रहा बदमाश गिरफ्तार >>