पीएचसी व सीएचसी पर जननी सुरक्षा योजना के तहत लगा शिविर, गर्भवतियों की हुई निःशुल्क





सादात। प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा के तहत क्षेत्र के सीएचसी व मिर्जापुर पीएचसी पर जननी सुरक्षा योजना का आयोजन किया गया। जहां गर्भवतियों के लिए शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान अस्पताल पहुंची दर्जनों गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक सुझाव, आयरन, कैल्शियम आदि की गोली वितरित की गई। मिर्जापुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. रामजी सिंह ने बताया कि गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व यूरिन जांच, ब्लडप्रेशर, मधुमेह, सिफलिस, हीमोग्लोबिन व पेट से जुड़ी अन्य जांच किया गया। साथ ही नवदंपति व परिवार नियोजन लाभार्थियों को स्वस्थ परिवार-खुशहाल परिवार के लिए परामर्श दिया गया। गर्भवती को स्वस्थ एवं संतुलित खान-पान, आयरन की गोली खाने की सलाह दी गई। सीएचसी पर बीपीएम सोनल श्रीवास्तव, डा. केपी सिंह, डा. यशवंत गौतम, सुपरवाइजर मंजू सिंह, बीसीपीएम चंद्रविभा गुप्ता, मिर्जापुर की काउंसलर रानी यादव, गीता, प्रभात कुमार आदि ने सलाह दिया कि गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को स्वास्थ्य को लेकर बहुत ही सजग रहने की आवश्यकता है। इस दौरान उन्हें संतुलित और स्वस्थ आहार का सेवन करना चाहिए जिससे गर्भस्थ शिशु को भी बेहतर आहार मिलता रहे। इसके साथ ही गर्भवती को प्रसव पूर्व सभी जांचें (कम से कम चार) अवश्य करानी चाहिए, ताकि उन्हें उपयुक्त चिकित्सीय परामर्श मिलता रहे। गर्भावस्था के दौरान कम से कम 180 आयरन की गोली का सेवन करना चाहिए, जिससे रक्त अल्पता की बीमारी को दूर किया जा सके।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 21 जून को छावनी लाइन में धूमधाम से मनेगी गौतम बुद्ध जयंती, सफल बनाने को लेकर हुई बैठक
कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर जखनियां में हुई बैठक, मनाया जश्न >>