गाजीपुर में हुए ऑडिशन में 93 में से चुने गए 12 कलाकार, 14 मई को अनूप जलोटा संग करेंगे परफॉर्म





गाजीपुर। वैश्विक संस्था ओमकारम् के तत्वावधान में आगामी 14 मई को आयोजित राम रमैया कार्यक्रम के बाबत बुधवार को गाजीपुर स्थित गंधर्व म्यूजिक एकेडमी में ऑडिशन कार्यक्रम हुआ। जिसमें जिले भर से आए कुल 93 कलाकारों ने अपना ऑडिशन दिया। देर शाम तक चले ऑडिशन में कुल 12 कलाकारों को चयनित किया गया। जिसमें शिवानी पाण्डेय, श्वेता भारती, विजय विश्वकर्मा, अंकिता कुशवाहा, शाश्वत राय, सौरभ पाण्डेय, शाम्भवी उपाध्याय, वैष्णवी राय, यशराज सिंह, संतोष कुशवाहा, हिमांशी कुमारी व दिव्या दुबे को कार्यक्रम के लिए चुना गया। इस दौरान निर्णायक के रूप में मुम्बई से आए भरत नारंजी ओझा व बनारस घराने के डॉ. आशीष मिश्रा ने ऑडिशन लिया। जिसके बाद चयनित कलाकारों के नाम की घोषणा की। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष नबारून चटर्जी ने सभी चयनित कलाकारों को आगामी 14 मई को भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा के साथ कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित किया और शुभकामना भी दी। जिलाध्यक्ष विद्यानिवास पाण्डेय ने बताया कि अनूप जलोटा के पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के कारण कार्यक्रम की तिथि एवं स्थान में परिवर्तन करते हुए इस आयोजन को 14 मई को वंशीबाजार स्थित रघुवंशी पैलेस में आयोजित किया गया है। बताया कि चुने गए सभी 12 प्रतिभागियों को विशेष प्रशिक्षण देने के लिए 13 मई को मुम्बई से अनूप जलोटा की टीम ग़ाज़ीपुर में आ जायेगी। इस मौके पर संस्था के आशुतोष पाण्डेय, अभयनन्दन पाण्डेय, कुंजबिहारी, शिवम प्रकाश, दिलीप आर्य, सौरभ जायसवाल, कृष्णानंद आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर में बेहतर सेवा देने वाले 3 एंबुलेंसकर्मियों का हुआ सम्मान, बढ़ाया हौसला
सीआरओ व एसपी सिटी ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण, मतगणना स्थल पर मोबाइल रहेगा प्रतिबंधित, लगेंगे कुल 12 टेबल >>