तूफान व बारिश से बचने को झोपड़ी में घुसे युवक की कब्र बन गई वही झोपड़ी, 4 बहनों की राखी की थाली हुई सूनी
करंडा। थानाक्षेत्र के जमुआंव बेरासो में बीती देरशाम तेज तूफान व भारी बारिश में झोपड़ी गिरने से उसमें दबकर युवक की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। युवक बारिश व तूफान से बचने के लिए झोपड़ी में घुसा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रविवार की देरशाम करीब 6 बजे गांव निवासी दीपक मिश्र 20 पुत्र अनूप मिश्र कहीं जा रहा था। तभी पूर्वानुमान के अनुसार तेज तूफान के साथ बारिश शुरू हो गई। जिससे बचने के लिए दीपक वहीं मौजूद प्यारे प्रजापति की झोपड़ी में घुस गया। इस बीच तभी तूफान के चलते झोपड़ी गिर गई। जिसमें दबकर उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ग्राम प्रधान अंकेश सिंह सोनू ने बताया कि बेहद दुःखद घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। बताया कि मृतक गरीब परिवार से था और उसके पिता खेती करके परिवार का भरण पोषण करते हैं। मृतक 4 बहनों का इकलौता भाई था। उनकी राखी की थाली सूनी हो जाने के बाद सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष प्रशांत चौधरी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।