कटरिया गांव के प्रधान का बेमिसाल जज्बा, पंचायत भवन को बनवाया ऐसा कि देखने आ रहे लोग
करंडा। मन में जज्बा हो तो कोई भी बाधा आड़े नहीं आती है और व्यक्ति बड़े से बड़ा काम कर जाता है। ऐसा ही कुछ कर गुजरने का जज्बा क्षेत्र के कटरिया गांव की प्रधान ने दिखाया है। गांव के सचिवालय को ऐसा बनवाया है, जिसे देखने के बाद एक बारगी यही लगेगा कि ये किसी बड़े विभाग का सभागार है या किसी बड़े शहर की कोई बड़ा विभाग है। प्रधान प्रतिनिधि आशुतोष सिंह ने बताया कि इस पंचायत भवन को बनाने के लिए खूब मेहनत की गई। सरकारी धन से इतर अपनी जेब से भी रूपया लगाना पड़ा। कहा कि जब इसका उपयोग गांव के लोगों को ही करना है तो इसे किसी से कमतर क्यों बनवाया जाए। इस पंचायत भवन को देखकर गांव के लोगों के साथ ही बाहरी लोग भी तारीफ कर रहे हैं। कहा कि ग्रामीणों के बीच चुनाव के दौरान जब हम गए थे तो उनके वादा किया था कि कटरिया गांव को प्रदेश स्तर पर मुखर करने का प्रयास करेंगे। कहा कि गांव का ऐसा विकास किया जाएगा, जो लोगों ने सोचा भी न होगा। कहा कि ये पंचायत भवन उसी दिशा में एक कदम है।