देशी शराब की दुकान से जबरदस्ती शराब ले जाने पर एसपी ने दो सिपाहियों को किया निलंबित, 1 एसआई व दो सिपाही लाइन हाजिर





गाजीपुर। जिले के पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने जिम्मेदारियों के प्रति लापरवाही बरतने व भ्रष्टाचार में लिप्त रहने पर एसआई समेत 4 सिपाहियों पर कार्रवाई की है। उनमें से दो सिपाहियों को जहां तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, वहीं बाकियों को लाइन हाजिर कर दिया है। मामला भांवरकोल थाने का है। जहां पर बीते दिनों से सिपाही वीरेंद्र मिश्रा व रंजीत भारती शराब के नशे में धुत होकर सादे कपड़ों में एक देशी शराब की दुकान पर पहुंचे। वहां से उन्होंने सेल्समैन को अपने पुलिसकर्मी होने का धौंस दिखाकर जबरदस्ती 10 पेटी शराब को पिकअप में लदवा लिया और लेकर थाने आ गए। जब दुकान मालिक को पता चला तो उसने दोनों से बात की और अधिकारियों से शिकायत करने की धमकी दी। जिसके बाद दोनों ने शराब को पुनः दुकान पर पहुंचा दिया। इस बात की शिकायत एसपी ओमवीर सिंह को लगी तो उन्होंने तत्काल दोनों को निलंबित कर दिया। साथ ही पूरे मामले में संदिग्ध भूमिका पाए जाने पर एसआई रवि राम, कांस्टेबल रोहित पांडेय व जितेंद्र शुक्ल को लाइन हाजिर कर दिया गया। साथ ही विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। इस कार्रवाई के बाद महकमे में हड़कंप मच गया। बता दें कि दोनों के पूरे घटना का वीडियो भी बनाया गया था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नाबालिग संग घर में घुसकर अश्लीलता करने वाला आरोपी गिरफ्तार
नकली सोना व हीरा दिखाकर महिलाओं को ठगने वाले दो शातिर अंतर्जनपदीय ठग गिरफ्तार, नकली सोना व हीरा बरामद >>