सैदपुर सहित पूरे क्षेत्र के ईदगाहों पर पढ़ी गयी नमाज, अतीक हत्याकांड के बाद भारी पुलिसफोर्स रही तैनात, पूरे समय डटे रहे प्रत्याशी





सैदपुर। नगर सहित पूरे क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय द्वारा ईद-उल-फितर का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मुस्लिम समुदाय ने आपसी सद्भाव से नमाज अता की। नगर के दादा साहब रोड स्थित ईदगाह पर मुस्लिमजनों ने नमाज पढ़ी। नमाज के बाद आपसी सद्भाव के साथ हिन्दू धर्म के लोगों ने बाहर गले मिलकर ईद की बधाइयां दी। निकाय चुनाव होने के चलते अध्यक्ष पद के सभी प्रत्याशी व 15 वार्ड के कुल 77 प्रत्याशी ईदगाह के बाहर मौजूद थे। नमाज खत्म होने के बाद जैसे ही सभी लोग बाहर निकलने लगे तो कमेटी के लोगों ने वहां लाउडस्पीकर की मांग की। चुनाव के मद्देनजर पूर्व में इजाजत नहीं दी गई थी लेकिन मौके पर एसडीएम ने इजाजत दे दी। जिसके बाद करीब आधे घंटे तक सभी नमाजी ईदगाह के अंदर ही रूके रहे और लाउडस्पीकर आने के बाद वो बाहर आए। जहां सपा प्रत्याशी सरिता सोनकर के पति व पूर्व चेयरमैन शशि सोनकर, भाजपा प्रत्याशी सुशीला सोनकर के पति सुभाष सोनकर, बसपा प्रत्याशी रिंकी देवी, कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा देवी के पति लालजी सोनकर आदि ने गले मिलकर नमाजियों को ईद की बधाईयां दीं। इसके अलावा बाहर जलपान के स्टॉल भी लगाए गए थे। इधर अतीक अहमद हत्याकांड के बाद सुरक्षा की दृष्टि से पहली बार भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। उपजिलाधिकारी डॉ पुष्पेंद्र पटेल व क्षेत्राधिकारी खुद मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विश्व पृथ्वी दिवस पर चलाया गया पौधरोपण अभियान, स्काउट-गाइड संगठन ने लिया संकल्प
ईद व चुनाव के मद्देनजर सीओ ने किया फ्लैग मार्च, लोगों से की अपील >>