बालू लदे ओवरलोड वाहनों के चलते कभी भी हो सकती है बड़ी घटना, किसानों ने भी की वाहनों को रोकने की मांग





करंडा। क्षेत्र अंतर्गत लीलापुर-अमवां मार्ग पर बालू लदे ओवरलोड वाहन धड़ल्ले से सड़क पर फर्राटा भर रहे हैं। इन ओवरलोड वाहनों के कारण कभी भी बड़ी घटना घट सकती है। लेकिन इस दिशा में किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। स्थानीय किसानों का कहना है कि बालू ले जा रहे ओवरलोड ट्रक, डंफर, बोगा, ट्राली आदि के चलते खेतों में धूल व बालू उड़कर पड़ रहा है। कहा कि अगर ये स्थिति नहीं सुधरी और लगातार रही तो बालू व मिट्टी के कारण फसल बेहद खराब होगी। बताया जा रहा है कि ठेकेदार द्वारा मानक से खनन भी नहीं कराया जा रहा है। वहीं इन ओवरलोड वाहनों के चलते रमजनपुर-अमवां मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इन बड़े ओवरलोड वाहनों को आसानी से गुजरने के लिए सड़कों में बने बड़े-बड़े गड्ढों में ईंट या गिट्टियां डाली जा रही हैं। वहीं छोटे वाहनों व बाइकों के लिए ये रास्ता बेहद खतरनाक हो गया है। इस रास्ते से गुजरने पर राहगीरों को 10 मिनट का रास्ता आधे घंटे में तय करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ग्रामीण इलाकों में अक्सर छोटे बच्चे सड़क पर घूमते फिरते रहते हैं। ऐसे में ये ओवरलोड वाहन कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। वहीं ठेकेदार के रिश्तेदार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो ये कह रहा है कि खनन अधिकारी को भी इसके लिए कमीशन दिया गया है। कहा कि जब भी खनन अधिकारी बालू खनन को देखने आ गए तो उनको उसको 10-5 चाहिए। संजय ने यह भी स्वीकार किया कि बहुत जल्द यहां सीसीटीवी कैमरा भी खनन अधिकारी द्वारा लगवाया जायेगा। इसके अलावा पुलिस को भी ओवरलोड वाहनों को पास कराने के बदले में रूपए देने की बात कहते हुए रिश्तेदार नजर आ रहा है। बहरहाल, देखना ये है कि वीडियो किसी प्रशासनिक अधिकारी की नजर में आता है या नहीं और कोई कार्रवाई होती है या नहीं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर में हुई निकाय चुनाव के नामांकन फॉर्मों की स्क्रूटनी, सभी मिले वैध
अपने कमरे में मृत मिले एसडीएम, प्रशासनिक महकमे में मचा हड़कंच, मौके पर डीएम-एसपी सहित पूरा अमला >>