गांजा की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 40 किलो गांजा बरामद, गैंगस्टर समेत 4 गिरफ्तार





मुहम्मदाबाद। क्षेत्र में क्राइम ब्रांच व स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सक्रियता के चलते करीब आधा कुंतल गांजे व दो तमंचे के साथ 4 कुख्यात अंतर्राज्यीय बदमाशों के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए सभी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। सूचना के आधार पर टीम ने अहिरौली स्थित ब्रेकर के पास चेकिंग शुरू की। तभी दो वाहन गुजरे। रोकने पर वो भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने दौड़ाकर धर दबोचा। अंदर से 39 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा सहित 2 अवैध देशी तमंचे के साथ 4 बदमाश गिरफ्तार हुए। उन्होंने अपना नाम राहुल यादव पुत्र रमेश यादव निवासी निवासी मधुबन खानपुर, मनहर शर्मा पुत्र गोपाल निवासी बासूपुर सैदपुर, योगेश कुमार पुत्र हंसराज व विपिन सिंह पुत्र स्व रामनगीना निवासी गौरा सादात बताया। उन्होंने बताया कि वो गांजों की तस्करी बिहार व उड़ीसा से सस्ते दाम में लाकर अन्य जिलों में करते हैं। गिरोह का सरगना विपिन सिंह है, जिसे 2021 में भी इसी मामले में जेल भेजा गया था। वहीं राहुल यादव पर 3 थानों में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज होने के साथ ही कुल 7 गम्भीर मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस की इस बड़ी सफलता पर सभी में हर्ष है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर क्रय केंद्र पर शुरू हुई गेहूं की खरीद, पहले पहुंचने वाले किसान विवेक सिंह का प्रभारी ने माल्यार्पण कर किया स्वागत
कई सालों से टूटी है देवकली पम्प कैनाल के पुलिया की रेलिंग, कई हादसे होने पर भी नींद में है विभाग >>