कई सालों से टूटी है देवकली पम्प कैनाल के पुलिया की रेलिंग, कई हादसे होने पर भी नींद में है विभाग
भीमापार। क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह पम्प कैनाल देवकली के मुख्य नहर पर बने पुल की टूटी हुई रेलिंग हादसे को आमंत्रण दे रही है। लेकिन विभागीय अधिकारियों की नींद टूटने का नाम नहीं ले रही है। नहर पर ये पुल माहपुर रेलवे स्टेशन को जाने वाले महमूदपुर से भीमापार मार्ग के बीच बना है। पुल की रेलिंग काफी समय पहले ही टूट गयी है। विभाग की लापरवाही के कारण कई बार हादसे भी हो चुके हैं। मगर रेलिंग लगवाने को लेकर कोई गंभीर नहीं है। माहपुर रेलवे स्टेशन, जलालपुर, कैथवलिया, बौरवां, कनेरी, परसनी आदि दर्जनों गांवों की ओर जाने वाले इस रास्ते पर पुल की रेलिंग कई वर्षो से टूटी हुई है। बिना रेलिंग के पुलिया होने के कारण अब तक कई बाइक सवार सूखी नहर में गिरकर घायल हो चुके हैं। इसके बावजूद रेलिंग नहीं लगी। संयोग अच्छा रहा कि हर बार हादसे के वक़्त नहर में पानी नहीं था। अन्यथा डूबने से जान भी चली जाती। कई बार इसकी शिकायत सिंचाई विभाग के आला अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को दी गई। इसके के बाद भी कोई इस दिशा में ध्यान नहीं दे रहा है।