पात्रों के नाम कटवाकर अपात्रों को मिल रहा योजना का लाभ, पीड़ितों ने बीडीओ से लगाई गुहार
जखनियां। क्षेत्र के सरदर जहांपुर गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत धड़ल्ले से अपात्र व्यक्तियो का चयन करके उन्हें आवास देने का काम किया जा रहा है और पात्र व्यक्तियों का सूची से नाम कटवाया जा रहा है। जिससे लोगों में आक्रोश है। पूर्व में गांव सभा के 25 व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित करने की सूची बनाई गई। लेकिन ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा सभी नियमों को दरकिनार कर स्वयं निर्णय लेते हुए अपात्रों के नाम सूची में डालकर पात्रों के नाम काट दिए गए। ग्रामीणों ने बताया कि जिन्हें योजना के लाभ के लिए चुना गया है, उनके पास पहले से ही पक्के मकान, परिवार में सरकारी नौकरी, दो पहिया व चार पहिया वाहन की सुविधा भी है। कहा कि इस सूची से गरीब व झुग्गी झोपड़ी में जीवन यापन करने वाले पात्रों को बाहर कर दिया गया है। ग्रामीणों द्वारा आवासीय योजना में चयनित लोगों की जांच के लिए सम्पूर्ण समाधान दिवस से लेकर ब्लॉक मुख्यालय तक शिकायत की गई। लेकिन अधिकारियों द्वारा बिना जांच किए सभी को पात्र बना दिया गया है। इस बाबत खंड विकास अधिकारी त्रिवेणी राम ने बताया कि ऐसी शिकायत है तो किसी एडीओ पंचायत से जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी, साथ ही अपात्रों के नाम कटवाकर पात्रों को लाभ दिया जाएगा।