गेहूं काटकर घर लौट रहे पूरे परिवार को कार ने रौंदा, बालिका की दर्दनाक मौत, 5 गम्भीर रूप से घायल, रेफर





सैदपुर। थानाक्षेत्र के महरुमपुर के पास वाराणसी गोरखपुर फोरलेन पर खेत से गेहूं काटकर लौट रहे किसान समेत उसके पूरे परिवार को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया और फरार हो गया। घटना में किसान की बेटी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं किसान समेत 5 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। जहां से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गांव निवासी अंगद यादव (45) अपनी पत्नी अनीता (40), पुत्री पिंकी (12), अंकी (10), रिया (8) और पुत्र प्रियांशु (10) के साथ हाईवे के दूसरी छोर पर स्थित खेत पर गया था। वहां से वो सभी गेहूं काटकर पैदल ही घर लौट रहे थे। इस बीच वापसी में जैसे ही वो हाईवे पार कर रहे थे, वाराणसी की तरफ से हवा की रफ्तार से अचानक कार सामने आ गयी। बचने की कोशिश करने के बावजूद तेज रफ्तार कार ने पूरे परिवार को रौंद दिया और मौके से फरार हो गयी। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। सड़क पर हर तरफ खून ही खून हो गया। घटना में पिंकी की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं सभी गम्भीर रूप से घायल हो गए। सभी को सीएचसी से रेफर कर दिया गया। जहां मां सहित दूसरी बेटी अंकी की हालत गम्भीर बनी हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा। -



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< प्रयागराज में हुए एथलेटिक्स की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पियरी के सिद्धार्थ ने जीता सोना, पूरे देश में ऊंचा किया ग़ाज़ीपुर का सिर
एबीडीएम से जोड़े जाएंगे निजी डायग्नोस्टिक और पैथालाजी सेंटर, किया गया संवेदीकरण >>