एबीडीएम से जोड़े जाएंगे निजी डायग्नोस्टिक और पैथालाजी सेंटर, किया गया संवेदीकरण
गोरखपुर। गोरखपुर और बस्ती मंडल के निजी डायग्नोसिट्क व पैथालाजी सेंटर्स को आयुष्मान भारत डिजीटल मिशन से जोड़ने की पहल हुई है। इसके लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से दोनों मंडलों के 150 से अधिक पैथोलॉजिस्ट, माइक्रोबायोलॉजिस्ट, डायग्नोस्टिक लैब संचालकों और इंडियन एसोसिएशन ऑफ पैथोलॉजिस्ट एंड माइक्रोबायोलॉजिस्ट (आईएपीएम) के प्रतिनिधियों का संवेदीकरण शहर के एक निजी होटल में किया गया। कार्यशाला का शुभारम्भ प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा ने किया। उन्होंने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए स्वास्थ्य सेवा सुदृढ़ करने की इस पहल को सफल बनाने की अपील की। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के अधिकारी नीलरतन और डॉ मोहित सिंह ने प्रतिभागियों को मिशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी और पंजीकरण करवाने के तकनीकी पक्ष के बारे में भी बताया। प्रतिभागियों को बताया गया कि इस मिशन के तहत पंजीकरण करवाने से उनका एक्सपोजर भी बढ़ेगा और साथ ही मरीजों को त्वरित, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण जांच रिपोर्ट देश के किसी भी कोने से मिल सकेगी। कार्यशाला में एनएचए के अधिकारियों ने प्रयोगशाला प्रबंधन जानकारी, समाधान और व्यक्तिगत स्वास्थ्य रिकॉर्ड के समाधान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। सीएमओ डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि इस मिशन के जरिये भारत सरकार मरीज को देश के किसी भी कोने में सरल और सहज स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। बताया कि एबीडीएम के तहत देश के हर नागरिक की आभा आईडी बननी है। इस आईडी के बनने से नागरिक को यह फायदा होगा कि उसका स्वास्थ्य सम्बन्धी पूरा रिकॉर्ड कहीं से भी उसकी सहमति से प्राप्त किया जा सकेगा। इससे जांच रिपोर्ट की डुप्लीकेसी रुकेगी और गुणवत्तापूर्ण इलाज मिल सकेगा। इसके लिए सरकार की लैब मैनेजमेंट इंफार्मेशन सिस्टम बनाने की योजना है, जिनसे सभी सरकारी और निजी डायग्नोस्टिक सेंटर जोड़े जाएंगे। इससे मरीज कहीं भी इलाज कराए लेकिन उसकी मेडिकल हिस्ट्री एक आईडी पर मिल जाएगी। आयुष्मान भारत योजना के मरीजों की आईडी जेनरेट करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और योजना के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों का पंजीकरण भी जारी है। यह मिशन अभी इंप्लीमेंटेशन फेज में है और इसे बेहतर तरीके से लागू करने के लिए संवेदीकरण कार्यक्रम चल रहा है। इस मौके पर नोडल अधिकारी डॉ अनिल सिंह, एडी हेल्थ द्वय डॉ आईबी विश्वकर्मा, डॉ नीरज कुमार पांडेय, सीएमएस डॉ राजेंद्र ठाकुर, एसीएमओ डॉ एके चौधरी, डीपीएम पंकज आनंद आदि रहे।