मछली लेकर जा रहे ट्रक से धन उगाही करने दूसरे जिले में चले गए एसओ वागीश विक्रम, एसओ व एसआई समेत 6 पुलिसकर्मी एक झटके में निलंबित





गाजीपुर। पुलिस महकमे को सुहवल थाने के थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह सहित 6 पुलिसकर्मियों ने दागदार करने का काम किया है। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष व एसआई सहित 6 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मामला ये है कि मछली लादकर एक ट्रक आ रहा था। जिसकी सूचना मिलने पर उससे अवैध धन उगाही करने के लिये सुहवल एसओ वागीश विक्रम सिंह अपने पुलिसिया लाव लश्कर के साथ बिना वर्दी के सिविल कपड़ों में वाराणसी गए। वहां से ट्रक को चंदौली की तरफ घुमवाया। इस बीच उसमें लगे जीपीएस के चलते ट्रक मालिक को ट्रक के अन्यत्र जाने का पता चला तो उसने तत्काल अनहोनी की आशंका में पुलिस महकमे के मंडलीय अधिकारियों से वार्ता कर जानकारी दी। इस बीच इस मामले में वागीश विक्रम सिंह खुद को फंसता देख ट्रक जो लेकर ग़ाज़ीपुर आ गए। जहां ट्रक मालिक भी आ गया तो पहले तो वागीश ने ट्रक मालिक को धमकाने की कोशिश की। जब रोब काम न आया तो सुलह करने की कोशिश की। लेकिन ट्रक मालिक ने एसपी को सूचना दी। इस बीच आईजी स्तर से भी एसपी को निर्देश मिल चुका था। जिसके बाद एसपी ओमवीर सिंह ने तत्काल वागीश सहित इसमें शामिल एसआई रामबाबू सिंह, हेड कांस्टेबल देवेन्द्र यादव, कांस्टेबल शुभम‌ यादव, शिवकुमार सरोज व मनोज सिंह को निलंबित कर दिया। घटना की जानकारी होते ही महकमे में हड़कम्प मच गया। इस मामले की जांच एसपी सिटी को सौंपी गई है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< घर में मिला युवक का रेता हुआ शव, पत्नी ने पिता सहित सगे भाइयों व भाभी पर लगाया सम्पत्ति के लिए हत्या करने का आरोप, मुकदमा दर्ज
सीमा पर तैनात जवान की पत्नी ने अपने सो रहे दो बेटों का सिर किया धड़ से अलग, दूसरे बेड पर लेकर बैठ गई सिर, मचा हड़कम्प >>