बिहारीगंज बाजार में ब्लॉक प्रमुख हीरा यादव ने किया निःशुल्क प्याऊ का शुभारंभ





खानपुर। गर्मी के दस्तक देते ही क्षेत्र के बिहारीगंज बाजार में निःशुल्क प्याऊ का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख हीरा सिंह यादव ने फीता काटकर किया। बिहारीगंज चौराहे से जौनपुर, आजमगढ़, वाराणसी, चंदौली सहित जिला मुख्यालय को जाने वाली सड़कें जुड़तीं है। इस महत्वपूर्ण स्थल पर राहगीरों के लिए नियमित कई सालों से समाजसेवी पिंटू यादव निःशुल्क जल की व्यवस्था करते है। पहली अप्रैल से अनवरत चार महीने तक चलने वाले इस निःशुल्क प्याऊ में शुद्ध व शीतल पेयजल के साथ बताशा का इंतजाम होता है। ब्लाक प्रमुख हीरा यादव ने शनिवार को विधिवत पूजा पाठ कर इस प्याऊ का शुभारम्भ किया। हीरा यादव ने कहा कि किसी प्यासे को जल पिलाना मानव जीवन का सबसे बड़ा कर्तव्य व पुण्य का काम होता है। पहले के जमाने में सक्षम लोग तालाब, पोखरा और कुआं खोदवाकर जल की पर्याप्त व्यवस्था करते थे। जिससे हर जीव-जंतु और पशु-पक्षी को पीने के लिए जल मिलता रहे। आज जल के दुरूपयोग से शुद्ध पानी पीने को नही मिल रहा है। सबके संयुक्त प्रयास से भूगर्भ जलदोहन पर रोक और जल संरक्षण संभव हो सकता है। आने वाली पीढ़ी के लिए जल को बचाने और शुद्ध रखने की जिम्मेदारी हम सब की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पॉक्सो का आरोपी व एक शातिर बदमाश अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार, दोनों गए जेल
परिषदीय स्कूलों में शुरू हुआ शिक्षा सत्र, स्कूलों में बच्चों का माल्यार्पण करके किया गया स्वागत >>