परिषदीय स्कूलों में शुरू हुआ शिक्षा सत्र, स्कूलों में बच्चों का माल्यार्पण करके किया गया स्वागत
बहरियाबाद। शिक्षा सत्र 2023-24 के प्रथम दिवस शनिवार को परिषदीय विद्यालयों में गुब्बारे लगाकर छात्र-छात्राओं का स्वागत शिक्षकों द्वारा माला पहनाकर व तिलक लगाकर किया गया। स्थानीय कस्बा स्थित कम्पोजिट विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय द्वितीय तथा चकफरीद व चकसदर सहित क्षेत्र के सभी विद्यालयों में कक्षा चार के चार विषयों व पांच के पांच विषयों के निःशुल्क पुस्तकों का वितरण छात्र-छात्राओं में किया गया। चकफरीद के शिक्षकों द्वारा डोर टू डोर जाकर छात्र-छात्राओं का नामांकन भी किया गया। चकसदर के छात्र-छात्राओं द्वारा स्कूल चलो अभियान अंतर्गत रैली भी निकाली गई। इसी क्रम में कन्हईपुर के प्राथमिक स्कूल में भी सत्र के पहले दिन आयोजन हुआ। जहां पहले दिन स्कूल आने पर बच्चों का प्रधानाध्यापक अवनीश यादव द्वारा तिलक व माल्यार्पण करके और उनमें टॉफी का वितरण करके स्वागत किया गया और अगली कक्षा में प्रवेश कराया गया। स्कूल को गुब्बारे और फूल मालाओं से सजाया गया था।