जल संसाधन मंत्री को बीडीसी ने भेजा पत्र, पानी टंकी की बोरिंग कराने की मांग





सैदपुर। खानपुर क्षेत्र के अनौनी गांव की क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतीक्षा पांडेय ने जल संसाधन मंत्री को पत्र भेजकर गांव में पेयजल की समस्या बताते हुए पानी टंकी के लिए अन्यत्र स्थान पर बोरिंग कराने की मांग की है। बीडीसी प्रतिनिधि रानू पांडेय ने बताया कि प्रधानमंत्री की ‘हर घर जन, हर घर जल’ योजना के तहत गांव में पानी टंकी के लिए बोरिंग की गई थी। लेकिन पानी खारा आ गया, जिससे बोरिंग फेल घोषित कर दी गई और कर्मचारी चले गए। ऐसे में गांव में पेयजल की समस्या बरकरार है। इस बाबत अन्यत्र स्थान पर बोरिंग कराने के लिए बीडीसी प्रतीक्षा पांडेय ने पत्र लिखकर मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< असम में तैनात गाजीपुर के एक और लाल ने छोड़ी दुनिया, पूरे जिले में दौड़ी शोक की लहर
समाधान दिवस में पहुंचे डीआईजी ने सुनी फरियाद, कोतवाली का निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों को दिया निर्देश >>