निर्मल भाव से मां की सेवा करने से प्राप्त हो जाती है सम्पूर्ण शक्तियां - दाऊ सरकार
औड़िहार। ‘हम जिस मां की सेवा में लगे हैं। निर्मल भाव से सेवा करने से सम्पूर्ण शक्तियां प्राप्त हो जाती हैं। अध्यात्म की प्राप्ति भगवत कृपा से ही संभव है। उक्त बातें मैहर स्थित मां शारदा शक्ति पीठ के प्रधान पुजारी पवन महाराज दाऊ सरकार ने औड़िहार में रात में हुए भक्ति जागरण कार्यक्रम में कहीं। भक्ति जागरण कार्यक्रम मां शारदा परिवार औड़िहार के तरफ से आयोजित किया गया था। करीब चार बजे सड़क मार्ग से पूर्व पुजारी परमहंस देवी प्रसाद तथा प्रधान पुजारी पवन महाराज दाऊ सरकार औड़िहार पहुंचे। यहां सदगुरु मैरेज हाल में शाम सात बजे से भक्ति जागरण कार्यक्रम शुरू हुआ। जिसके बाद संगीत मय देवी गीत सुनकर सभी भक्त भाव विभोर हो गये। इस दौरान ‘देवी गीत झूला झुला रही मोरी मईया, मईया मैं झूल रहा, पिला दिया मां पिला दिया मां चरणों का अमृत पिला दिया तथा बेईलिया के तरवां ना’ आदि गीतों ने भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके पूर्व गुरूदेव का सैकड़ों भक्तों द्वारा माल्यार्पण तथा पांव पखारकर अभिनन्दन किया गया गया। कार्यक्रम में सबसे ज्यादा महिला भक्तों की भीड़ रहीं। अंत में सैकड़ों भक्तों में प्रसाद वितरण के साथ मां अन्नपूर्णा का प्रसाद वितरित किया गया। सोमवार को महाराज द्वारा आशीर्वचन प्रवचन का कार्यक्रम किया गया। तब गुरूदेव को भक्तों द्वारा विदा किया गया। इस मौके पर व्यवस्था में रामजी पाठक, डॉ विनय पाठक, शीशी वर्मा, धनंजय, गुलाब, सचिन, विनोद, राजू, सतीश आदि रहे।