मुख्तार अंसारी के परिवार के इंटर कॉलेज पर चला बुलडोजर, पूर्व सहयोगी के मकान को भी कराया गया ध्वस्त, सरकारी कार्यालय हुआ खाली
गाजीपुर। माफिया मुख्तार अंसारी के पुराने सहयोगियों पर बार फिर गाज गिरी है। थानाक्षेत्र के फुल्लनपुर रेलवे क्रासिंग के बगल में स्थित मुख्तार अंसारी गैंग के पूर्व सदस्य रहे दिवंगत कमलेश सिंह प्रधान के मकान पर योगी का बुलडोजर चलाया गया। इसके पूर्व उसमें चलने वाले सरकारी कार्यालय को खाली कराया गया। इस दौरान कार्रवाई में करोड़ों का निर्माण जमींदोज हो गया। मकान के अवैध होने के बाबत बीते मई में न्यायालय ने फैसला दिया था। जिसके बाद अवैध निर्माण को गिराने के बाबत कई बार नोटिस दिया गया लेकिन उसे ध्वस्त नहीं कराया गया। उसी मकान में जिले का वाणिज्य कर कार्यालय भी संचालित है। लेकिन मकान को ध्वस्त कराने के पूर्व उस कार्यालय को पूरी तरह से खाली करा दिया गया और उसे नए स्थान पर शिफ्ट भी नहीं किया गया है। दिवंगत कमलेश सिंह सैदपुर के डहन निवासी थे और मुख्तार अंसारी गैंग के सक्रिय सदस्य व बेहद करीबी थे। उनके खिलाफ सैदपुर सहित नंदगंज, सदर कोतवाली, वाराणसी के चेतगंज, कैंट आदि थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, गैंगस्टर, गुंडा एक्ट, आर्म्स एक्ट आदि कई गंभीर धाराओं में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज थे। इसी क्रम में मुहम्मदाबाद के यूसुफपुर स्थित डॉ. एमए अंसारी इंटर कॉलेज पर भी बुलडोजर चलाया गया। इस दौरान कॉलेज के प्रबंधक व गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी ने किसी तरह की कोई आपत्ति प्रस्तुत नहीं की। जिसके बाद कॉलेज द्वारा किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर चलवाया गया। इस दोहरी कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही।