खानपुर : आगामी त्योहारों को लेकर हुई शांति समिति की बैठक, सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर सीओ ने कही ये बात





खानपुर। आगामी होली व शबेबारात पर्व को देखते हुए स्थानीय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जहां क्षेत्राधिकारी विजय आनंद शाही पहुंचे। कहा कि कोई भी पर्व आपसी एकजुटता और एक दूसरे के प्रति प्रेम प्रदर्शित करने के लिए मनाया जाता है। कहा कि होली पर शराब का नशा कर विवाद करने से बचें। सोशल मीडिया पर किसी भी विवादित व भड़काऊ पोस्ट को देखते ही पुलिस को सूचित करें। इस तरह के पोस्ट को वायरल करने वालों से सख्ती से निबटा जाएगा। थानाध्यक्ष संजय मिश्र ने कहा कि शबे बारात और होली पर्व एक साथ पड़ रहा है, ऐसे में अपने-अपने पर्व को आपसी एकता के साथ मनाएं। कहीं भी कुछ अप्रिय बातें हों या किसी प्रकार की जानकारी मिले तो पुलिस को तुरंत सूचित करें। नशे की हालत में वाहन न चलाने, रंग लगाने के लिए जोर जबरदस्ती न करने व त्योहार में खलल न डालने के साथ ही होली पर अश्लील गाने न बजाने की अपील की। कहा कि बिजली के तारों के नीचे या रिहायशी मकान, मड़ई व झोपड़ी से दूरी पर ही होलिका जलाएं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मानसिक रोग के दिखें लक्षण तो तत्काल कराएं जांच और इलाज, इस नंबर पर फोन कर लें उपचार
बच्चों को हर्बल रंग व गुलाल के बाबत दी गई जानकारी, किया गया जागरूक >>