बच्चों को हर्बल रंग व गुलाल के बाबत दी गई जानकारी, किया गया जागरूक





खानपुर। क्षेत्र के बभनौली स्थित राधिका रूरल एकेडमी में स्कूली बच्चों को हर्बल उत्पादों से रंग व अबीर बनाने को लेकर चर्चा की गई। जहां बच्चों को पालक, चुकंदर, हल्दी, जड़ी-बूटी व फूलों पत्तियों से हर्बल अबीर गुलाल बनाने के बारे में जानकारी दी। बताया कि मंदिरों से निकले माला-फूल व पत्तियों को सुखाकर व पीसकर भी गुलाल तैयार किया जा सकता है। इस दौरान गुलाब, गेंदा, सरसों, स्याही फूल के साथ चुकंदर, हल्दी, आम और अमरूद की हरी पत्तियों से रंग बनाने के बारे में बताया। जिसे बच्चों ने भी रूचि लेकर सुना। डॉ. सीमा ने बच्चों से सुरक्षित होली खेलने की अपील की।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खानपुर : आगामी त्योहारों को लेकर हुई शांति समिति की बैठक, सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर सीओ ने कही ये बात
यूपी बोर्ड परीक्षा में मुन्ना भाई गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज कर भेजा गया जेल >>