एसडीएम पर वादाखिलाफी का आरोप लगाकर 15 मार्च को धरना देगा भाकपा माले
जखनियां। भाकपा माले के तहसील कमेटी की बैठक कस्बा स्थित कार्यालय पर हुई। जिसमें उपजिलाधिकारी पर जनता से वादाखिलाफी करने के आरोप में उनके खिलाफ 15 मार्च को जखनियां तहसील पर धरना प्रदर्शन करने व 20 मार्च को मोदी सरकार के खिलाफ दिल्ली में आयोजित किसान पंचायत को कामयाब बनाने को लेकर चर्चा हुई। जिला सचिव रामप्यारे राम ने कहा कि 19 से 24 जनवरी तक हुरमुजपुर मझौली गांव में शिकायतकर्ता का ही घर गैरकानूनी तरीके से गिराने के दोषी अधिकारियों को दंडित करने, भीटा और पोखरे से धारा 67 (5) की सुनवाई करने तथा हाईकोर्ट 2017 के बेदखली आदेश को लागू कराने आदि मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया था। जिस पर एसडीएम ने उस समय वादा किया था कि एक सप्ताह के अंदर मामले को हल करा दिया जाएगा। लेकिन आज तक एक भी मुद्दे पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने कहा कि समय रहते अगर उपरोक्त मांगें पूरी नहीं की गईं तो एसडीएम की वादाखिलाफी के खिलाफ 15 मार्च को तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के अंगुरपुर गांव में चकरोड से अवैध कब्जा नहीं हटा। आजादी के 70 साल बाद भी वनवासियों को आने जाने के लिए रास्ता नहीं है। अखिल भारतीय किसान महासभा के जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों से वादा किया था और उसके बावजूद आज तक एमएसपी की गारंटी के लिए कानून नहीं बना, न ही किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए गए। मृतक किसानों को भी मुआवजा नहीं दिया गया। कहा कि किसान विरोधी मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ 20 मार्च को दिल्ली में आयोजित किसान पंचायत में क्षेत्र से सैकड़ों की तादाद में किसान भाग लेंगे। इस मौके पर सचिव लालबहादुर बागी, रामवृक्ष मौर्य, रणधीर सिंह, निर्मला देवी, विद्या देवी आदि रहे।