27 फरवरी को युवाओं को सैदपुर में मिलेगा रोजगार, दुबई से लगायत सउदी अरब में भी मिलेगी नौकरी





सैदपुर। बेरोजगारों को रोजगार देने के क्रम में सैदपुर के ब्लॉक मुख्यालय में रोजगार मेले का आयोजन सोमवार को किया जाएगा। जिला रोजगार सहायता अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि अधिक से अधिक बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए रोजगार मेला व प्री-कैरियर काउंसिलिंग का आयोजन सोमवार को सैदपुर ब्लॉक में सुबह साढ़े 10 बजे से किया जाएगा। बताया कि इस मेले में एलएंडटी कन्सट्रक्शन बैंगलूरू, होली हर्ब्स वाराणसी, टीडीएस ग्रुप चण्डीगढ, पीपल टी ऑनलाईन मिर्जापुर, रोहित हाईब्रिड सीड्स प्रालि गाजीपुर, जी 4 एस सुरक्षा गार्ड, वीएसडी टायर एण्ड ट्यूब सर्विस आदि कंपनियों द्वारा गार्ड, वर्कर, फील्ड ऑफिसर, कलस्टर सेल्स ट्रेनर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, सेल्स आफिसर आदि पदों पर चयनित कर रोजगार दिया जाएगा। बताया कि केंद्र सरकार के स्किल इण्डिया मिशन के तहत स्किल इण्डिया इंटरनेशल सेंटर, वाराणसी की टीम द्वारा दुबई, अबुधाबी, शारजाह, सऊदी अरब आदि देशों में इलेक्ट्रिशियन, फिटर, हेल्पर, क्लीनर, माली, एसी टेक्नीशियन, सिक्योरिटी गार्ड, कुक, वेटर, मैकेनिकल ड्राफ्ट्समैन, मेसन, ड्राइवर आदि पदों पर जॉब रोल्स की मांग है। कहा कि 21 से 35 वर्ष तक के जिन लोगों की शैक्षिक योग्यता 10वीं पास व आईटीआई या डिप्लोमा है और वो संबंधित जॉब रोल्स के लिए प्री-काउंसलिंग कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के बाद आवेदन कर सकते हैं। बताया कि पासपोर्टधारी उम्मीदवारों को आवेदन में वरीयता दी जायेगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बद्रीनाथ महाराज की 19वीं पुण्यतिथि पर हुआ 7 दिवसीय आयोजन, वृहद भंडारे में उमड़े श्रद्धालु
तेज करें टीबी मरीजों के एडॉप्शन का अभियान, मातृ शिशु स्वास्थ्य सेवाओं पर हो जोर - सीडीओ >>