सैदपुर : दुकान चलाकर बेटी का सपना पूरा कर रहे पिता, बदले में राज्यपाल के हाथों से सोना लेकर घर आई बेटी
सैदपुर। गणित विषय में एमएससी टॉप करने वाली सैदपुर निवासिनी मोनिका शर्मा को जैसे ही राज्यपाल द्वारा स्वर्ण पदक मिलने की सूचना नगरवासियों को मिली, सभी चहक उठे। मोनिका गाजीपुर के पीजी कॉलेज की छात्रा है। उसने पूर्वांचल विश्वविद्यालय की परीक्षा में 1200 अंकों में से कुल 1009 अंक प्राप्क करते हुए 84.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय को टॉप किया है। जिसके बाद प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने समारोह में स्वर्ण पदक देकर मोनिका सहित पूरे सैदपुर का मान बढ़ाया। नगर के वार्ड 6 निवासिनी मोनिका के पिता सत्यप्रकाश दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करने के साथ ही बिटिया की इच्छा पर उसके उच्च शिक्षा दिलाने की कोशिश में हैं। मोनिका का एक भाई इंजीनियर बन चुका है। उसकी इस उपलब्धि पर पिता समेत मां मंजू देवी भी बेहद खुश हैं। वहीं मोनिका ने बताया कि ये सफलता उन्हें किसी कोचिंग की बदौलत नहीं, बल्कि सेल्फ स्टडीज व यूट्यूब की मदद से मिली। कहा कि जो चीजें कोचिंग में नहीं बताई जाती हैं, कई बार वो कंटेंट यूट्यूब पर मिल जाता है। जिससे पढ़ाई आसान हो गई और मैं टॉप कर सकी।