शुरू हुए नए पाठ्यक्रम बैचलर ऑफ वोकेशनल कोर्स की संपन्न हुई परीक्षाएं





गाजीपुर। भीमापार के डॉ. राम मनोहर लोहिया पैरा मेडिकल कालेज में अध्ययनरत बैचलर ऑफ वोकेशनल कोर्स के छात्र-छात्राओं के प्रथम सत्र की वार्षिक परीक्षा शुक्रवार को संपन्न हुई। परीक्षा को ऑनलाइन कराया गया। श्री वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी गजरौला अमरोहा द्वारा मान्यता प्राप्त व यूजीसी द्वारा संचालित नए पाठ्यक्रम बी.वॉक के तहत ये कोर्स तीन वर्ष के स्नातक डिग्री के समकक्ष है। जानकारी देते हुए प्रबंधक विनय यादव ने बताया कि यह परीक्षा 16 फरवरी से शुरू हुई थी, जिसके अंतिम दिन लिखित के साथ ही ऑनलाइन प्रायोगिक परीक्षा करायी गयी। बताया कि इस दौरान मेडिकल लैब टेक्नालॉजी (एमएलटी), रेडियोलॉजी एंड मेडिकल इमेजिन टेक्नालॉजी (आरएमआईटी), पेसेंट केयर मैनेंजमेंट (पीसीएम) कोर्स की परीक्षा करायी गयी। बताया कि यह पाठ्यक्रम राष्ट्रीय कौशल योग्यता फेम वर्क को ध्यान में रखकर छात्रों को विशिष्ट कौशल उपलब्ध कराकर रोजगार प्राप्त कराने में सहायक है। इस कोर्स में इन्ट्री और एक्जिट की सुविधा होती है, जिसे नयी शिक्षा नीति को ध्यान में रखकर संचालित किया जा रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर पीजी कॉलेज की 3 छात्राओं ने अपने विषयों में टॉप किया पूर्वांचल विवि, राज्यपाल ने स्वर्ण पदक पहनाकर किया सम्मानित
सैदपुर : दुकान चलाकर बेटी का सपना पूरा कर रहे पिता, बदले में राज्यपाल के हाथों से सोना लेकर घर आई बेटी >>