शनिवार की बजाय सोमवार को लगा सम्पूर्ण समाधान दिवस, जानकारी के अभाव में सिर्फ 69 लोग पहुंचे





सैदपुर। नगर स्थित तहसील सभागार में इस बार शनिवार की बजाय सोमवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी डॉ पुष्पेंद्र पटेल ने अध्यक्षता की। जानकारी के अभाव में मौके पर 69 प्रार्थनापत्र आये, जिसमें से मौके पर महज दो का निस्तारण हो सका। इस दौरान सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपनी राजस्व, पुलिस आदि से सम्बंधित समस्याओं के लिए फरियादी जुटे थे। जिसके बाद एसडीएम ने अधीनस्थों से सभी मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने को कहा। बता दें कि महाशिवरात्रि के चलते शनिवार की बजाय सोमवार को इसका आयोजन हुआ।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< परिजनों ने किया अपने बच्चों के ‘नाबालिग प्रेम’ का विरोध तो सैदपुर में एक दूसरे के गले लगकर ट्रेन के सामने कूद गए दोनों, हर तरफ बिखरा खून
सरकारी अस्पताल में भर्ती गर्भवती को निजी अस्पताल ले गई एएनएम, जच्चा-बच्चा की मौत के बाद शव लेकर गायब हुए अस्पताल संचालक >>