नंदगंज सब्जी मंडी के सब्जी विक्रेताओं का कमाल, मिर्च मिली धूल उड़ने से राहगीरों का हुआ बुरा हाल





नंदगंज। स्थानीय बाजार स्थित पुरानी सब्जी मंडी में दिनभर मिर्च मिली धूल उड़ती रहती है, जो लोगों के स्वास्थ्य को बिगाड़ रही है। आसपास कई कॉलेज होने से छात्र-छात्राओं व वरिष्ठ नागरिकों का आवागमन प्रभावित होता है। धूल सांस के माध्यम से फेफड़ों में जमा हो रही है। लोगों को बाजार से सब्जी व अन्य सामान लेते समय मजबूरी में चेहरा रुमाल व गमछा से ढंकना पड़ रहा है। इसका मुख्य कारण लोगों द्वारा सीसी रोड के दोनों ओर पटरी पर मिट्टी व गिट्टी डालकर ऊँचा करना है। वाहनों के आवागमन से धूल का गुब्बार उड़ता रहता है। पुरानी मंडी होने के कारण यहां सबसे अधिक दुकानें सब्जी की हैं। दुकानदार मिर्च के साथ अन्य अपशिष्ट झाड़कर सड़क पर डाल देते हैं। जिसकी वजह से धूल के कण से लोगों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है। वहां से महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गो का निकलना मुश्किल हो रहा है। इस बाजार से प्रशासनिक अधिकारियों का रोजाना निकलना होता है लेकिन डस्ट की समस्या को लेकर किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डॉ. पंकज कुमार ने बताया कि मिर्च की डस्ट लोगों के फेंफड़ों में पहुंचकर दमा, एलर्जी, आंखों में जलन आदि बीमारियों को जन्म देती हैं, अतः मॉस्क, स्टॉल का इस्तेमाल करें।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर के तीन सर्किल के सीओ बदले, सैदपुर के नए सीओ होंगे विजय आनंद शाही
टमाटर बेचने की आड़ में अवैध शराब की तस्करी कर रहा तस्कर गिरफ्तार, गया जेल >>