यूनिटी इन क्रिएटिविटी के रंगोली प्रतियोगिता में नाम ऊंचा करने वाले शिक्षकों को किया गया सम्मानित





मरदह। आजादी के अमृत कार्यक्रम के तहत बीते दिनों केंद्र सरकार व सीबीएसई द्वारा आयोजित यूनिटी इन क्रिएटिविटी की रंगोली प्रतियोगिता गाजीपुर के दो कलाकारों ने जिले में दूसरा व तीसरा स्थान हासिल करके पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जिसके बाद उन्हें एमआरडी स्कूल में सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में सभी सीबीएसई स्कूल के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें एमआरडी पब्लिक स्कूल की रिंकी़ सिंह ने पूरे जिले में दूसरा व मनोज प्रजापति ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस उपलब्धि के बाद स्कूल में कार्यक्रम में हुआ। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पर्यावरण प्रेमी अरविन्द आजाद ने दोनों शिक्षकों को माल्यार्पण कर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कहा कि संस्थान में ऐसे प्रतिभाशाली शिक्षकों के शिक्षण कार्य से बच्चों का भविष्य निश्चित रुप से उज्ज्वल होगा। इस मौके पर प्रधानाचार्य सनोवर फिरदौस, प्रबंधक श्रीनाथ यादव, संचालक अजीत यादव, मधु यादव, शोभित सुब्बा, प्रवीना थापा, मनीषा प्रधान, प्रतीक्षा थापा, प्रियांशी सिंह, दीक्षा राय आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< परीक्षा केंद्र से लौटाया गया हाईस्कूल का छात्र, दोबारा परीक्षा केंद्र जाने के दौरान हुआ गंभीर हादसे का शिकार
तो क्या सच में लोगों को सड़कों पर रात के अंधेरे में लूटता है ये ग्राम प्रधान? दर्ज हुआ नामजद मुकदमा >>