परीक्षा केंद्र से लौटाया गया हाईस्कूल का छात्र, दोबारा परीक्षा केंद्र जाने के दौरान हुआ गंभीर हादसे का शिकार





नगसर। थानाक्षेत्र के नगसर मीर के पास परीक्षा देने जा रहे हाईस्कूल के छात्र की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिसमें उसे गंभीर चोटें आईं। उसे तत्कान अस्पताल ले जाया गया। जहां से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। गांव निवासी रोशन शर्मा 15 पुत्र संजय शर्मा हाईस्कूल की परीक्षा देने गया। उसका सेंटर चंद्रमोहन राय इंटर कॉलेज में है। वहां अंदर जाने के पूर्व उससे पहचान पत्र मांगा गया तो वो उसे लेने घर गया। इस बीच वापिस आते समय बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। उसके सिर में गंभीर चोट आने से उसकी हालत गंभीर है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< महाशिवरात्रि पर अतिप्राचीन चौमुख नाथ धाम पर लगेगा दो दिवसीय मेला व होगा दंगल, सैकड़ों साल की है मान्यता
यूनिटी इन क्रिएटिविटी के रंगोली प्रतियोगिता में नाम ऊंचा करने वाले शिक्षकों को किया गया सम्मानित >>