7 माह से जलनिगम कर्मियों को नहीं मिल रहा वेतन, मुश्किल हुआ जीवन यापन, दी धरने की चेतावनी
देवकली। स्थानीय जल निगम कर्मचारियों को पिछले 7 माह से वेतन न मिलने से जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है। दवा, इलाज, बच्चों को फीस, राशन सहित रोजमर्रा की जरूरतें भी पूरी नहीं हो पा रही हैं। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला उपाध्यक्ष व कर्मचारी महासंघ के पूर्व जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार मौर्य ने कहा कि 7 माह से बकाया वेतन न मिलने से कर्मचारियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि हर विभाग में 7वें वेतनमान का लाभ मिल रहा है, जबकि जल निगमकर्मियों को अब तक 6ठें वेतनमान का लाभ मिल रहा है। कहा कि हम कर्मियों को भी 7वां वेतनमान मिलना चाहिए, अन्यथा विवश होकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज