स्वर्ण पदक जीतकर घर पहुंचा बाल पहलवान, कंधे पर बिठाकर ग्रामीणों ने पूरे गांव में निकाला जुलूस





खानपुर। क्षेत्र के बहेरी निवासी कुश्ती विजेता अवनीश यादव पुत्र रमेश का लखनऊ से पदक जीतकर लौटने पर भव्य स्वागत किया गया। एकल अभियान के खेलकूद संयोजन में 5 से 7 फरवरी तक राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता लखनऊ के बाबू केडी सिंह स्टेडियम में आयोजित थी। जिसमें 45 किलोग्राम भार वर्ग में अवनीश यादव उत्तराखंड एवं जम्मू के पहलवानों को हराकर प्रथम स्थान पर आए। इसके बाद खानपुर बाजार में उनके पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। खानपुर बाजार से बहेरी व्यायामशाला तक जुलूस निकालकर युवा खिलाड़ी को प्रोत्साहित किया गया। एकल विद्यालय परिवार के पदाधिकारी एवं ग्रामीणों ने कंधे पर उठाकर जुलूस की शक्ल में उसके घर बहेरी तक पहुंचाया। प्रतिभाशाली अवनीश को दिसंबर के अंतिम सप्ताह में डीएम आर्यका अखौरी भी सम्मानित कर चुकी हैं। डॉ बाबूलाल यादव ने कहा कि एक सशक्त, समर्थ व संस्कारित राष्ट्र के निर्माण का मूलाधार सशक्त युवा पीढ़ी है। जो शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक रूप से विचारवान व सक्षम हो। बच्चों को उनके प्रतिभा कौशल के अनुसार खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है। इस मौके पर बहेरी व्यायामशाला के प्रशिक्षक बब्बन यादव, ग्रामप्रधान सतीश कुमार, एकल परिवार की संच प्रमुख सुचेता सिंह, संजीव सिंह, मिथिलेश दीक्षित, लालबहादुर, रवि विश्वकर्मा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अच्छी पहल : शिक्षामित्र बेटे की तेरहवीं में मृत्युभोज न करके उसके स्कूल में बच्चों के लिए संसाधन दान करेंगे पिता
नुक्कड़ नाटक से शिक्षकों को पढ़ाने व अभिभावकों को बच्चों की परवरिश के लिए किया गया जागरूक >>