नुक्कड़ नाटक से शिक्षकों को पढ़ाने व अभिभावकों को बच्चों की परवरिश के लिए किया गया जागरूक
सैदपुर। नगर स्थित ब्लॉक मुख्यालय में निपुण भारत मिशन के तहत बच्चों व अभिभावकों में जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन प्रदेश सरकार के निर्देश पर किया गया। इस दौरान प्रदेश सरद्वारा चयनित नाटककारों की टीम ब्लॉक में पहुंची। वहां कई परिषदीय स्कूलों के बच्चे पहुंचे। इस दौरान टीम ने नाटक के माध्यम से बच्चों व वहां जुटे अभिभावकों को जागरूक किया। कहा कि अभिभावकों को बच्चों के मन मस्तिष्क पर अपनी इच्छाओं को जबरदस्ती नहीं थोपना चाहिए। कहा कि कई अभिभावक बच्चों से उनकी क्षमता से भी अधिक उम्मीद लगा बैठते हैं तो कई शिक्षक स्कूलों में नन्हें से बच्चे पर पढ़ाई का बेजा दबाव डाल देते हैं। ऐसे में ये अनुचित है। एक तरह से हम बच्चों के अधिकारों का हनन कर रहे हैं। अभिभावकों से कहा कि महज 15 किलो के बच्चों की पीठ पर 5 से 7 किलो तक का स्कूली बैग लाद दिया जाता है। नाटक के माध्यम से बच्चों के बाबत सभी को जागरूक किया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख हीरा सिंह यादव समेत सचिव संघ के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, एआरपी रामजीत यादव आदि रहे।