नाबालिग को भगाने वाला युवक गिरफ्तार, नाबालिग बरामद, बयान के बाद दर्ज हो सकता है दुष्कर्म का मुकदमा





सैदपुर। स्थानीय पुलिस ने एक नाबालिग को लेकर फरार एक युवक को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर नाबालिग को भी बरामद कर लिया। जिसके बाद युवक को जेल भेज दिया गया। क्षेत्र के एक गांव निवासिनी नाबालिग को भितरी निवासी नियाज सिद्दिकी पुत्र एजाज सिद्दिकी बीते दिनों बहला फुसलाकर लेकर फरार हो गया था। जिसके बाद परिजनों की तहरीर पर उसके खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था। इस बीच तफ्तीश में जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी को सैदपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर नाबालिग को बरामद कर मेडिकल व मजिस्ट्रेट के सामने बयान के लिए भेजा। वहीं युवक को जेल भेज दिया गया। नाबालिग द्वारा आरोपी के खिलाफ बयान दिया गया तो आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गर्भावस्था में उच्च जोखिम वाली महिलाओं की बचेगी जान, प्रधानमंत्री की मंशा पर हुई 8 तरह की जांच
अंधता निवारण के तहत सैदपुर सीएचसी में 15 के लेंस का हुआ निःशुल्क व सफल प्रत्यारोपण >>