धूमधाम से मनाया गया बीरबल दास पीजी कॉलेज का 29वां स्थापना दिवस


जखनियां। क्षेत्र के संतबूला सत्यनाम दास बीरबल पीजी कॉलेज में 29वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान प्रबंधक छोटू सिंह यादव ने सिद्धपीठ भुड़कुड़ा के संतों के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करते हुए कहा कि यह विद्यालय संतों के नाम पर 29 वर्ष पूर्व स्थापित किया गया था। निरंतर बढ़ोत्तरी करने के साथ ही पठन-पाठन के माध्यम से अनुशासन के क्षेत्र में हमने अपनी पहचान बना ली है। बताया कि विद्यालय बेहतर पठन-पाठन के साथ ही शैक्षिक क्षेत्र में भी प्रगति के मार्ग प्रशस्त कर रहा है। इस महाविद्यालय के कर्मयोगी शिक्षक भी पूरी निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं। इस मौके पर प्राचार्य डॉ दुर्ग विजय यादव, पंकज चतुर्वेदी, देवी प्रकाश यादव, रविंद्र यादव, चंद्रशेखर यादव, विजय प्रताप आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज