बैंक उपभोक्ताओं को वित्तीय साक्षर बनाने के लिए लगाई गई चौपाल, क्षेत्रीय प्रबंधक ने दी जानकारी





खानपुर। क्षेत्र के सिधौना बाजार में बड़ौदा यूपी बैंक एवं नाबार्ड के संयुक्त प्रयास से सोमवार को बैंक उपभोक्ताओं के साथ वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया गया। वित्तीय साक्षरता जागरूकता चौपाल में बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रभाकर झपट सिंह ने बैंक के विभिन्न ऋण एवं सावधि जमा संबंधी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, वाहन ऋण, फसली ऋण, व्यापार ऋण, आवर्ती खाता, बचत जमा खाता, शिक्षा ऋण, ट्रैक्टर क्रय ऋण, कृषियंत्र क्रय ऋण जैसे योजनाओं आदि के विषय में विस्तार से लोगों को समझाया। नाबार्ड के अवधेश कुशवाहा ने किसानों एवं लघु उद्यमियों को ऋण संबंधी जानकारियां देकर उन्हें अपने वित्तीय सहयोगी बैंक से अधिक से अधिक जुड़ने का आह्वान किया। शाखा प्रबंधक प्रेमप्रकाश सिंह ने ग्रामीण ग्रीन कार्ड के बाबत ग्रामीणों को लाभकारी बातें बताईं। उन्होंने कम ऋण में भारी मुनाफे की शानदार योजनाएं बताईं। इस मौके पर बैंक अधिकारी रेखा सिंह, दुर्गेश, मनीष कुमार, दयाशंकर सिंह, संजय भारती, नूर मोहम्मद, विपिन मिश्रा, शर्मा प्रसाद आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पीजी कॉलेज में हुई पूर्वांचल विश्वविद्यालय की परीक्षाएं, 40 ने छोड़ी परीक्षा
धूमधाम से मनाया गया बीरबल दास पीजी कॉलेज का 29वां स्थापना दिवस >>