राष्ट्रीय अंधता निवारण के तहत सैदपुर में 16 लोगों के लेंस का हुआ सफल प्रत्यारोपण





सैदपुर। नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निःशुल्क रूप से नेत्र ऑपरेशन के लिए शिविर लगाया गया। इस दौरान शिविर में मोतियाबिंद के मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन किया गया। इस दौरान केंद्र पर सैदपुर कस्बा समेत अन्य गांवों के कुल 24 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया। सभी के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उनमें में स्वस्थ मिले 16 लोगों के आंखों का निःशुल्क ऑपरेशन किया गया, इसके बाद उनमें मुफ्त चश्मा वितरित किया गया। गाज़ीपुर जिला अस्पताल से आई नेत्र सर्जन डॉ स्नेहा सिंह ने नेत्र परीक्षण अधिकारी अनिल कुमार व प्रशांत कुमार संग सभी मरीजों का ऑपरेशन किया और उनमें दवाएं वितरित की।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< किसानों को जागरूक करने के लिए नाबार्ड ने चलाया अभियान, नुक्कड़ नाटक से किया जागरूक
सैदपुर : सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन, एसडीएम ने लापरवाही मिलने पर जताई नाराजगी >>