किसानों को जागरूक करने के लिए नाबार्ड ने चलाया अभियान, नुक्कड़ नाटक से किया जागरूक
भीमापार। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा संचालित वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता अभियान का आयोजन शुक्रवार को भीमापार के किसान सेवा सहकारी समिति पर किया गया। इस दौरान लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक करते हुए जानकारियां दी गईं। कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक, गीत व भजन प्रस्तुत किया गया। साथ ही जादूगर द्वारा जादू दिखाकर भी जागरूक किया गया। इसके माध्यम से ग्रामीणों को पैसे की बचत करने, साहूकार से कर्ज न लेने व लेने के बाद सही ढंग से लौटाने के बारे में जागरूक किया गया। नाटक टीम द्वारा जिला सहकारी बैंक के विभिन्न नियमों की जानकारी भी दी गई और किसानों को नियमों से फायदों के बारे में बताया। टीम ने समय-समय पर लेने वाले ऋण को लौटाने, शिक्षा की आवश्यकता व उसके लाभ आदि के बारे में भी बताया। बचत खाता, शिक्षा अधिकार अधिनियम पर आधारित प्रस्तुति की लोगों ने सराहना की। इस मौके पर एआर अंसल कुमार, सचिव महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक कैलाश चन्द्र, सहकारी समिति भीमापार के अध्यक्ष अरुण पांडेय, हाफेड निदेशक संजय सिंह, राजदेव सिंह, रघुवंश सिंह पप्पू, जगदीश सिंह, पंकज सिंह, संदीप सिंह टिंकू, दया सिंह, बेचू यादव, अली हसन, जिपं सदस्य अजय कुमार, सहकारी बैंक सचिव बृजेंद्र पान्डेय आदि रहे।