सुरक्षा के लिए अब हर गांव में होगी ‘पुलिस’, एसपी सिटी ने बताई मुख्यमंत्री की इच्छा, जल्द ही होगी शुरूआत
खानपुर। क्षेत्र के सिधौना गांव के पंचायत भवन पर एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने गांवों की सुरक्षा के लिए जनचौपाल लगाई और ‘हर गांव में ग्राम्य सुरक्षा समिति’ बनाने पर जोर दिया। एसपी सिटी ने कहा कि गांवों में ग्राम सुरक्षा समितियों का गठन किया जाएगा। इसके पीछे शासन की मंशा यह है कि गांवों में सुरक्षा समितियों के होने से अपराधों पर अंकुश लगाने में पुलिस को काफी मदद मिलेगी। गांवों में होने वाली हरेक गतिविधियों की जानकारी पुलिस को मिलेगी। इससे जहां एक तरफ पुलिस का गांव-गांव में अपना नेटवर्क रहेगा, वहीं पुलिस अपराधियों पर समय रहते हुए कार्रवाई कर सकेगी। इसके अलावा प्रतिमाह सुरक्षा समितियों की थाना स्तर पर बैठकें करने, बाकायदा इसका एक रजिस्टर बनाने और समितियों द्वारा दिए जाने वाले सुझावों को उसमें दर्ज कर उस पर अमल करना भी है। जो समितियां निष्क्रिय होंगी उन्हें पुलिसकर्मियों की मदद से सक्रिय किया जाएगा। युवाओं की टोली को इस प्रकार के कार्यो में जुड़ने से नैतिकता, सामंजस्य और सामाजिकता का भाव पैदा होगा। हर जाति धर्म वर्ग के लोगों को अपने गांव की सुरक्षा करने का दायित्व सहर्ष निभाना चाहिए। इस मौके पर एसओ संजय मिश्रा, दयाशंकर सिंह, शर्मा प्रसाद, शिवाजी मिश्रा, अनिल सिंह, बालमुनि राम, शिवप्रसाद सिंह, रविन्द्र यादव, लवप्रकाश सिंह आदि रहे।