31 जनवरी से 2 फरवरी तक इन रूट पर निरस्त हुई ट्रेन, कईयों का बदला गया रूट
गोरखपुर। औड़िहार-जौनपुर खण्ड के मुक्तिगंज-जौनपुर रेलवे स्टेशन पर प्री-नॉन इण्टरलॉकिंग, नॉन इण्टरलाकिंग कार्य व मुख्य संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के चलते कई गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, नियंत्रण एवं रीशिड्यूलिंग किया गया है। जानकारी देते हुए पीआरओ पंकज सिंह ने बताया कि निरस्तीकरण के क्रम में 05133/05134 व 05143/05144 औड़िहार-जौनपुर-औड़िहार विशेष गाड़ी आगामी 31 जनवरी, 1 व 2 फरवरी को निरस्त रहेगी। वहीं मार्ग परिवर्तन के क्रम में 31 जनवरी व 1 फरवरी गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस का रूट बदलकर उसे वाराणसी-वाराणसी सिटी-औड़िहार-छपरा के रास्ते चलाया जाएगा। इसके अलावा आनन्द विहार टर्मिनस से 1 फरवरी को चलने वाली 04056 आनन्द विहार टर्मिनस-बलिया विशेष गाड़ी को नए रूट जंघई-वाराणसी-वाराणसी सिटी-औड़िहार के रास्ते चलाया जाएगा। नियंत्रण के क्रम में बरौनी से 2 फरवरी को चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को 120 मिनट नियंत्रित कर चलाया जाएगा। रीशिड्यूलिंग के क्रम में 2 फरवरी को बलिया से चलने वाली 04055 बलिया-आनन्द विहार टर्मिनस को 120 मिनट रीशिड्यूल करते हुए बलिया से ही चलाया जाएगा।